कुशीनगर जनपद के खड्डा fci Iगोदाम सामने संकल्प मोर्चा एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा भारत के गौरव यशस्वी महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के 1012 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 13-फरवरी 2021 दिन शनिवार को समय 12:00 दिन में एक भव्य विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस के व्यवस्थापक रहे आगामी विधानसभा प्रत्याशी डॉ आर के गुप्ता रहे , वही कार्यक्रम में रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध जी जो मंच के माध्यम से लोगों को सुहेलदेव जी की वीरता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सुहेलदेव जी एक ऐसा वीर थे जो 1000 सैनिक लेकर एक लाख सैनिकों पर विजय प्राप्त की थी तो वही मुख्य अतिथि रहे
माननीय अरविंद राजभर जी जो राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने बहुत से राजनीति विषय पर चर्चा की जैसे स्कॉलरशिप किसानों के हित के लिए और बहुत से योजनाओं पर अपने कार्यकर्ताओं को जानकारी दिए ।जिस में उपस्थित रहे डॉ आर के गुप्ता , डॉ, प्रमोद कुमार कुशवाहा ,वशीर अली, अली हसन अंसारी, महेंद्र सैनी ,लखते जिगर अंसारी, राधेश्याम सिंह ,ओमप्रकाश राजभर, रामचंद्र सिंह, राजेश यादव ,वीरेंद्र गोड, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ