Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन का हुआ टीकाकरण,सीएचसी में टीका लगवाते स्वास्थ्य कर्मी शिवम मिश्रा




पलियाकलां-खीरी:गुरुवार से पलिया सीएचसी में तीसरे चरण में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण कार्य सम्पन्न हुआ। तीसरे चरण का सबसे पहला टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मी शिवम मिश्रा को लगाने के साथ शुरू किया गया। इस दौरान वैक्सीनेटर अंजू रानी, सरिता मौर्य, पापल शर्मा, श्यामला बी, जगदम्बा, सुमन व अनुराधा आदि मौजूद रहीं। टीकाकरण डा. हरेंद्र नाथ वरुण, डा. अजीत सिंह, चीफ फार्मासिस्ट गिरजेश श्रीवास्तव, राम ललित वर्मा, काउंसलर अंकित दीक्षित, आशा किरन की मौजूदगी में हुआ। टीकाकरण का कार्य डा. हरेंद्र नाथ वरुण की देखरेख में चला।


Post a Comment

0 Comments