Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

प्रभारी मंत्री ने इको पार्क में 3 सैकड़ा से अधिक दिव्यांगों को वितरित किए सहायक उपकरण



कानपुर देहात :जनपद के इको पार्क में दिव्यांगजनों को 130 ट्राई साइकिल व 174 दिव्यांगों को सहायक उपकरण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता द्वारा वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला, विधायक विनोद कटियार, जनपद के प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक दिनेश कुमार आदि अधिकारी गण भी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार व मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रभारी मंत्री महेश चंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष का अविनाश सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि व्यक्ति कोई दिव्यांग नहीं होता है जाने अनगिनत दिव्यांगों ने भारत में अपना परचम लहराया है इसी क्रम में हम उन्हें कृत्रिम अंग देखकर उनको इस दिव्यांगता से भले ही उनके जख्मों पर मरहम लगाने व उन्हें इस व्यवस्था से उबारने का कार्य कर रहे हो किंतु दिव्यांग भी हमारे देश में आगे बढ़कर कार्य व्यवहार के जरिए अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments