उत्तराखंड चमोली त्रासदी:प्रभावित व लापता व्यक्तियों के परिजनों से मिलेंगे अफसर, डीएम ने अधिकारियों की ग्रामवार लगाई ड्यूटी, दिए निर्देश

उत्तराखंड चमोली त्रासदी:प्रभावित व लापता व्यक्तियों के परिजनों से मिलेंगे अफसर, डीएम ने अधिकारियों की ग्रामवार लगाई ड्यूटी, दिए निर्देश



लखीमपुर खीरी:उत्तराखंड के चमोली जनपद में हुई आपदा के संबंध में उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों व सूचना के अनुसार आपदा में जनपद खीरी के तहसील निघासन के कई व्यक्ति प्रभावित व लापता है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने इन व्यक्तियों की खोज खबर व बचाव हेतु युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने प्रभावित व लापता व्यक्तियों के परिजनों से ग्रामवार संपर्क स्थापित किए जाने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

उन्होंने ग्राम भैरमपुर, मांझा, इच्छानगर में बीडीओ निघासन आलोक कुमार वर्मा व ग्राम भूलनपुर, बाबूपुरवा, कड़िया में तहसीलदार निघासन धर्मेंद्र कुमार पांडे एवं ग्राम तिकुनिया, मिर्जापुर, भेडोरा में खंड शिक्षा अधिकारी पलिया दिनेश कुमार वर्मा की ड्यूटी लगाई है।

डीएम ने बताया कि ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी प्रभावित व लापता व्यक्तियों के परिजनों से उनके निवास स्थान पर जाकर व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित करेंगे तथा उनके निरंतर संपर्क में बने रहेंगे। शासन-प्रशासन उत्तराखंड राज्य से पीड़ित व्यक्तियों के संबंध में जो भी सूचना प्राप्त होती है। उनसे उनके परिजनों को निरंतर अवगत कराते रहेंगे। परिजनों की किसी भी आवश्यकता एवं असुविधा से प्रशासन को अवगत कराएंगे। उसके निराकरण हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उनके आवास पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के निरंतर संपर्क में रहकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।

डीएम आवास पर बना कंट्रोल रूम, तीन शिफ्टों में लगाई गई अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी

 उत्तराखंड के चमोली जनपद में गत 07 फरवरी 2021 को हुई आपदा के संबंध में उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों व सूचना के अनुसार आपदा में जनपद खीरी के भी कई व्यक्ति प्रभावित व लापता है। आपदा में जनपद के लापता व्यक्तियों की खोज एवं बचाव व उनके परिवारों एवं उत्तराखंड शासन से समन्वय स्थापित करने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिलाधिकारी आवास पर तीन शिफ्टों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना हुई। चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया। कंट्रोल रूम का नंबर 05872-252715, 252879 8009022200 है। 

उन्होंने बताया पहली शिफ्ट प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक सहायक चकबंदी अधिकारी मसूद शेरवानी व चकबंदी लेखपाल सचिन, दूसरी शिफ्ट में अपराहन 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक सहायक चकबंदी अधिकारी सत्येंद्र कुमार चकबंदी व लेखपाल शुभम एवं तीसरी शिफ्ट में रात्रि 11:00 से प्रातः 7:00 बजे तक सहायक चकबंदी अधिकारी राधेश्याम व चकबंदी लेखपाल मनीष कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ