Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर :खड्डा तहसील परिसर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित कर फरियादियों की सुनी शिकायतें


जनपद खड्डा तहसील परिसर में मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित कर फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। इस दौरान कुल 93 मामले आए जिसमें 17 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। तहसील दिवस में जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी एस.राज.लिंगम व पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के समक्ष कतारबद्ध फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे समाधान दिवस में खड्डा निवासी सुरेश ने केन यूनियन में लगे पेड़ से उनकी छत क्षतिग्रस्त होने, लखुआ निवासी मोतीलाल गुप्ता ने मकान से अवैध कब्जा हटाने, चतुरछपरा गांव निवासी वकील ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध करने, सन्तोष मद्धेशिया ने सरकारी रसीद कटने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने, बसडीला निवासी रामसेवक ने जाबकार्ड नही बनने, बैरागीपट्टी की लखपति ने प्रधानमंत्री आवास की पूरी रकम नहीं मिलने छितौनी निवासी उमा गुप्ता व तुफानी दास ने जूनियर विद्यालय की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी मामलों को त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों से सम्वन्धित शिकायतों का समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के साथ ही लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र गुप्ता, एसडीएम अरविंद कुमार, पीडी संजय पाण्डेय, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र, तहसीलदार डा. एस.के राय, रेंजर बी.के यादव, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज, अधिशासी अधिकारी खड्डा देवेश मिश्र, प्रभारी निरीक्षक खड्डा आर.के यादव, हनुमानगंज ज्ञानेन्द्र राय, नेबुआ नौरंगिया पवन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.प्रभु सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments