Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं,मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश



लखीमपुर खीरी 27 फरवरी 2021। माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन हुआ। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने थाना मितौली व पसगवा में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। वहां मौजूद संबंधित राजस्व-पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।


डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। इस दौरान एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह, सीओ मितौली सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

                              

Post a Comment

0 Comments