कुशीनगर :एएसपी अयोध्या प्रसाद, की अध्यक्षता में खड्डा थाने पर संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस

कुशीनगर :एएसपी अयोध्या प्रसाद, की अध्यक्षता में खड्डा थाने पर संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस


जनपद कुशीनगर के खड्डा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उप जिला अधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ,व एएसपी अयोध्या प्रसाद, की अध्यक्षता में खड्डा थाने पर संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में काफी गहमागहमी छाई रही समाधान दिवस में जहां 20 मामलों में से 7 मामलों का निस्तारण हो सका वही ज्यादातर मामले राजस्व से संबंधित रहे जिसका निराकरण करने हेतु उप जिलाधिकारी खड्डा ने लेखपाल तथा कानूनगो को निर्देशित किया।बताते चलें कि एसपी अयोध्या प्रसाद के थाने पहुंचते ही फरियादियों का तांता लंबा देख एएसपी ने कहा कि आप लोग अपना अप्लीकेशन दीजिए उसका निस्तारण हो जाएगा और यहां से जाइए। सभी प्रार्थना पत्रों की लिखावट एक ही देख ए एस पी अयोध्या प्रसाद ने थाना अध्यक्ष खड्डा से पूछा कि सारे आवेदन एक ही व्यक्ति द्वारा लिखे गए हैं क्या आप लोगों ने आवेदन लिखने के लिए कोई व्यक्ति को रखा है। 

उसके पश्चात सारे आवेदन पत्र एक रजिस्टर पर चढ़ाने के लिए भेज दिए गए इसी दरमियान उप जिला अधिकारी खड्डा अरविंद कुमार के पहुंचते ही फरियादियों ने अपनी पीड़ा उप जिला अधिकारी खड्डा को सुनाई। जिस पर उप जिलाधिकारी खड्डा ने लेखपाल को निस्तारण कराने के लिए प्रार्थना पत्र को दे दिया इस मौके पर थानाध्यक्ष खड्डा रामकृष्ण यादव, एसआई जीत बहादुर यादव, एस आई पी के सिंह ,एसआई रमाशंकर यादव, अजय पटेल, सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ