Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

एसपी पहुंचे पलिया, सीओ कार्यालय का किया निरीक्षण,जन शिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण करने के निर्देश



पलियाकलां-खीरी:बीती देर शाम एसपी विजय ढुल अचानक पलिया पहुंचे और सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ने सीओ कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न रजिस्टर्स सहित अभिलेखों का रख रखाव देखा। एसपी ने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को व्यवस्थित रख-रखाव एवं अद्यावधिक रखने को निर्देशित किया। अर्दली रूम में अपराध समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने, महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने, जन शिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण करने के निर्देश सीओ संजय नाथ तिवारी को दिये।


Post a Comment

0 Comments