Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

आखिरकार पुलिस ने हत्या के मामले में रिपार्ट की दर्ज, उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने की पहल



कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र के शेखपुर नर्रई गांव के युवक के सोते समय गला रेतने और उपचार के दौरान मौत होने के मामले में आखिरकार पुलिस ने नामजद समेत दो के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथी की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने पहल की। सोमवार को पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और मांगपत्र भी सौंपा। 

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गंजडुंडवारा के उलाईखेडा में तैनात सफाई कर्मचारी सत्यवीर सिंह की गत 11 जनवरी को रात में सोते समय गला रेत दिया था। घायल सत्यवीर ने आगरा में उपचार के दौरान गत 28 जनवरी को दम तोड़ दिया था। इस मामले में मृतक के भाई जयप्रकाश द्वारा नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसी मामले में एफआईआर कराने और साथी को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एसपी से मुलाकात की। एक मांगपत्र भी सौंपा। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद अजय कुमार उर्फ मूला पुत्र शेर सिंह निवासी शेखपुर नर्रई व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरु कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments