Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पहाडपुर हत्याकांड के परिजनो ने एसपी आँफिस पर किया प्रदर्शन, एएसपी से उठाई हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग


कासगंज। जनपद के पहाडपुर हत्याकांड को लेकर आज मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस कार्यालय पर हंगामा काटा।इस दौरानअपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।कासगंज पुलिस कार्यालय पर पहुंचे ये ग्रामीण महिला पुरूष सोरों कोतवाली क्षेत्र के पहाडपुर गांव के रहने वाले हैं। दरअसल पहाडपुर गांव में रविवार की देर सायं एक अमित कुमार नाम के शख्स को गांव के ही राकेश उर्फ बंटी ने हेमंत और मृतक अमित के ससुर रामस्वरूप पत्नी संगीता ने मिलकर पेट्रोल छिडकर आग लगा दी थी। जिससे अमित की उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या के पीछे बंटी के संबंध अमित की पत्नी से थे और अमित इसका विरोध करता था।इसी बात को लेकर उसकी जिंदा जलाकर हत्या कर दी।अब बंटी के परिजन अमित के परिजनों को झूठे मुकदमे में फसाने का षडयंत्र रच रहे हैं। उन्होंने पूरे घटनाक्रम से एएसपी को अवगत कराकर फरार हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।

Post a Comment

0 Comments