ओयल खीरी:लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर ईसानगर धौरहरा से लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस ओयल के आगे बड़ी नहर के पास पलट गई जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो हुए सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों में एम्बुलेंसों से भिजवाया जानकारी करने पर ईसानगर से लखनऊ जा रही यात्रियों से भरी बी0टी0 ग्रुप की बस जैसे ही ओयल से आगे स्थिति बड़ी नहर के पास पहुची की अचानक मोढ ज्यादा होने के कारण नही मूढ पाई रोड पर ही पलट गई वहां पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल डायल 112 तथा ओयल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने जैसे तैसे कर बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकला तथा घायलों को 108 तथा 102 व नगर पंचायत की एम्बुलेंसों से कुछ को हरगांव अस्पताल, कुछ घायलों को जिला अस्पताल लखीमपुर भेजा घटना में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमे रजिया व उनके पुत्र नाजिम निवासी ईसानगर को लखनऊ रिफर कर दिया तथा श्रवणकुमार 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी ग्राम सन्द्राकला थाना ईसानगर, मेंहदी 40 वर्ष पुत्र ननकऊ ग्राम कतौली थाना ईसानगर , शिवम 27 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम सन्द्राकला थाना ईसानगर, मैकूलाल 40 वर्ष पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम पंडितपुरवा थाना धौरहरा, प्यारेलाल 40 वर्ष पुत्र छेद्दू ग्राम नरहरा थाना महोली, नैमिष 30 वर्ष पुत्र रामगुलाम निवासी ग्राम नरहरा थाना महोली,सोनू 17 वर्ष पुत्र रामभजन निवासी ग्राम नरहरा थाना महोली,मुकेश 18 वर्ष पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम नरहरा थाना महोली,अमन 21 वर्ष पुत्र ब्रजकुमार निवासी ग्राम नरहरा थाना महोली गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है खबर लिखे जाने तक कोई हाता हात नही हुआ है।
0 टिप्पणियाँ