राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत, अफसरों ने बताएं, सड़क सुरक्षा के कायदे-कानून

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत, अफसरों ने बताएं, सड़क सुरक्षा के कायदे-कानून



 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत.

अफसरों ने बताएं, सड़क सुरक्षा के कायदे-कानून

सड़क पर सुरक्षित जीवन की गारंटी है यातायात नियम : चौबे

रोड सेफ्टी अवेयरनेस हॉल में मोटर वाहन बीमा पर आयोजित हुई कार्यशाला

एआरटीओ ने की कार्यशाला की अध्यक्षता, बताएं मोटर वाहन बीमा के फायदे

लखीमपुर खीरी:बुद्धवार को रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में सामान्य बीमा कम्पनी के सहयोग से कार्यालय कर्मियों, चालकों-परिचालकों व कार्यालय में शिक्षार्थी व स्थायी लाईसेंस के आवेदकों को सड़क सुरक्षा में मोटर वाहन बीमा के विषयक एक कार्यशाला आयोजित हुई।

कार्यशाला में वाहन बीमा के आवेदन, आवेदन के पश्चात वाहन की सुरक्षा कैसे करनी हैं व वाहन का बीमा करवाने पर होने वाले लाभों के सम्बन्ध में वीडियों दिखाकर जानकारी प्रदान की। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने वाहन की व स्वयं की सुरक्षा का ज्ञान हो सके।

एआरटीओ (प्रशासन) ने उपस्थित चालकों-परिचालकों व आवेदकों को सड़क सुरक्षा, मोटर वाहन बीमा के बारे में जानकारी देकर वाहन का बीमा कराने के लिये प्रेरित किया। ताकि भविष्य में आने वाली दुविधाओं से बचा जा सके। बीमा कम्पनी प्रबंधक ने वाहन के बीमे से होने वाले लाभ-सुविधाओं की जानकारी दी। बीमित वाहन से यदि कोई दुर्घटना होती है। दुर्घटना के पश्चात किन-किन परिस्थितियों में किस प्रकार से क्लेम मिलता है। क्लेम प्राप्त करने हेतु क्या-क्या कार्यवाही की जाती है। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि बीमित वाहन के चालक की दुर्घटना में मृत्यु की दशा में 15 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। बशर्ते उसके ड्राइविंग लाइसेंस समेत वाहन के प्रपत्र पूर्ण एवं वैध होने चाहिए।

इस दौरान वाहन के बीमा से सम्बन्धित समस्याओं, प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान किया। एआरटीओ (प्रवर्तन) ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा के पम्पलेट-लीफलेट वितरित लिए। प्रेरित किया कि वह वाहन का संचालन सभी प्रपत्रों के वैध व पूर्ण होने पर ही करेंगे।  

कार्यशाला की अध्यक्षता एआरटीओ-प्रवर्तन आरके चौबे ने की। एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार,यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, टीएसआई सूर्यमणि यादव, कार्यलय कर्मियों, प्रवर्तन सिपाहियो, बीमा कम्पनी-दि न्यू इण्डिया एश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के प्रबंधक नरेन्द्र व प्रतिनिधि-सहायक, चालकों-परिचालकों व लाईसेंस आवेदकों सहित 250 से भी ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।


एआरटीओ ने काटा 95 वाहनों का चालान, मचा हड़कंप

एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो पहिया वाहनों में हेलमेट, तीन सवारी के विरूद्ध चेकिंग का अभियान चलाया। जिसमें हेल्मेट का प्रयोग न करने वाले वाहनों एवं दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर संचालन करने वाले वाहन को रोककर उनके वाहन स्वामियों को होने वाली असुविधाओं को बताया। चेतावनी देते हुए कुल 95 वाहनों का इस अभियोग में चालान किया। वाहन स्वामियों को स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ