जनपद कुशीनगर के थाना खड्डा अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा गैनहीं जंगल में छापेमारी करते हुए 10 कुंतल लहन नष्ट करते हुए चार लोगों के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।खड्डा थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि गैनहीं जंगल गांव में छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई में घरों में छुपाकर रखे गए दस कुंतल लहन नष्ट कर चार लोगों को चालिस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने वाली टीम में एसआई पीके सिंह, एस आई रमाशंकर यादव, एस आई जीतबहादुर यादव, उमाशंकर यादव, बाबूलाल चौहान आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ