Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पाकबड़ा में हुआ राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन



पाकबड़ा: विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में नगर पंचायत पाकबड़ा के इस्लामनगर में एक टीवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टीवी के लक्षण से लेकर सावधानियां तक की जानकारी दी गईI कार्यक्रम का संचालन पलस सैनी द्वारा किया गयाI कार्यक्रम में मोहल्ले के सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर टीवी के लक्षण एवं बचाव के बारे जानाI इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को पम्पलेंट के द्वारा टीवी के लक्षण एवं बचाब की जानकारी दी गयीI इस दौरान इस्लामनगर मे एक 16 वर्षीय टीवी के मरीज की पुष्टि हुईI मरीज को तत्काल ही इलाज के लिए सम्पूर्ण किट दी गईI मरीज को सरकार द्वारा प्रति माह पांच सो रुपए दी जाने वाली सहायता राशि भी मिल सकें इसके लिए उसका बैंक अकाउंट भी खुलवाया गयाI कार्यक्रम में एलटी धर्मेंद्र सिंह रावत, आंगनवाडी कार्यकत्री चमन आरा, एएनएम प्रियंका, एवं आशा रेखा रानी, के साथ समस्त मोहल्ले वाले उपस्थित रहेI

Post a Comment

0 Comments