Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर गोला विधानसभा के कुम्भी क्लॉक में होता रहा विकास कार्यों का किया बखान



 गोला गोकर्णनाथ- खीरी: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार के गौरवशाली चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में गोला-कुम्भी ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय विधायक माननीय अरविंद गिरि की मौजूदगी में सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का लाइव भाषण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपज़िलाधिकारी गोला अखिलेश यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस रविन्द्र वर्मा, ब्लॉक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी, ए डी ओ पंचायत सरदार सिंह राना,अवधेश मिश्रा, बच्चू सिंह, ज़िला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुम्भी राजेन्द्र सिंह भदौरिया, बिजुआ ब्लॉक प्रमुख दाताराम भार्गव,के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में गोला विधानसभा के कार्यकर्ता, लगभग 200 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 100 प्रधान , व ब्लॉक की योजनाओं में लाभान्वित पुरुष व महिलाए उपस्तिथ रहे।

उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मान. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भूमि पर जबरन कब्ज़ा करने वालो पर सख्त करवाई करने का स्पष्ट आदेश रहा जिससे गोला विधानसभा में ऐसे भू माफिया जो जबरन जमीनों पर कबजा कर रखे थे उनपर सख्त कार्यवाही करते हुए ज़मीनों को कब्ज़ा मुक्त करवाया गया साथ ही क्षेत्रीय विधायक के समय समय पर गोला विधानसभा के विकास कार्यो को गति प्रदान करने के उददेश्य से प्रदान किये गए सुझावों को अमल में लाया गया तथा क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को शतप्रतिशत पहुचाने का कार्य किया गया। आगे भी दबंगों भू माफियाओं पर ऐसे लोगों के खिलाफ बेहद सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

क्षेत्राधिकारी पुलिस रविन्द्र वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग पूर्णतया जनता को न्याय दिलाने के लिए और अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही हेतु तत्पर रहा है।

सरकार की 112,108, 1076 जैसे हेल्पलाइन वाले नंबर जनता की सहूलियत के लिए वर्तमान सरकार ने जनहित में जारी किए जिससे लोगो को दुर्घटनाओं व अपराधियों से सुरक्षा मिली सरकार के पिछले चार वर्षों में रोड होल्डअप की घटनाएं , दंगे,बलात्कार, हत्या,लूट जैसे अपराधो में बहुत कमी आई है क्योंकि पुलिस अपराधियो के प्रति कठोर कार्यवाही करने को कटिबद्ध है जिसका श्रेय वर्तमान सरकार के पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष व बिना किसी दबाव के कार्य करने को प्रेरणा से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि गोला विधानसभा में बहुत से विवाद माननीय अरविंद गिरि के फार्म हाउस पर ही आपस मे समझ बुझाकर समाप्त कर दिए जाते है जिससे पुलिस को बहुत सपोर्ट मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में मैलानी, गोला,बिजुआ आता है अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी शिकायत हो वह तत्काल उनके मोबाइल नम्बर पर काल कर सूचित करें उन्होंने विश्वास दिलाया कि पीड़ित व्यक्ति की वेदना को सबसे पहले सुना जाएगा ताकि उसे ज़िले तक दौड़ना न पड़े।गन्ना सोसायटी सचिव नंदलाल जी ने बताया कि लाखों रुपये का बकाया चीनी मिलों द्वारा किया गया है तथा किसानों की हर तरह की समस्या का निदान हेतु वे सदैव तत्पर रहते है कुम्भी ब्लॉक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं को शतप्रतिशत लाभ जन जन तक पहुचना उनकी प्राथमिकता रही है क्षेत्रीय विधायक माननीय अरविंद गिरि के गोला विधानसभा की गरीब जनता के प्रति सरकार द्वारा जारी तमाम योजनाओं को उनके साथ सहयोग करते हुए पूरा किया गया है तथा भविष्य में भी शासन द्वारा जारी योजनाओं प्रधान मंन्त्री आवास योजना, किसान सम्मान योजना, बृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग लोगो के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को गोला विधानसभा में एक सशक्त अभियान के तहत जन जन तक पहुंछाने का कार्य किया गया है और आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि गोला विधायक मा. अरविंद गिरि ने ओजस्वी नारे भारत माता की जय के साथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्य वह पिछले 15 वर्ष विधायकी के कार्यकाल में नही कर सके वह भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग , समर्पण व दिशानिर्देशनुसार अपने विधानसभा में विकास के कार्यो को करने का प्रयास किया है।इस क्रम में उन्होंने मालपुर व कपरह में 33 केवीए के बिजली स्टेशन को माननीय ऊर्जा मंत्री जी से स्वीकृत करवाया व गोला के भोले शंकर बाबा के मंदिर, बाबा टेहेनाथ मंदिर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने हेतु अलग से पर्यटन मंत्री से प्रस्ताव किया है। विधायक ने कहा कि आज माननीय योगी जी व मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश व देश कोरोनॉ जैसे काल का सामना कर पूरे विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुआ है आज विश्व का कोई भी देश का चुनाव माननीय मोदी जी की उपस्थिति के बगैर संभव नही इसका श्रेय निश्चित तौर पर इन दोनों तपस्वियों को जाता है जिन्होंने कभी परिवारवाद की राजनीति नही की बल्कि देश के सेवा का संकल्प लेकर पूर्णतया निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से देश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की समस्त योजनाओं को पहुचाने का काम किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों व इंजीनियर रों से मिलकर अपनी विधानसभा के लिए कई किलोमीटर लंबी सड़को व प्रधामनमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत कई किलोमीटर सड़को के निर्माण का रास्ता खोला है।

गोला में लखीमपुर रोड स्थित वन में गोला के नागरिकों और बच्चों के लिए झूले व ओपन जिम की सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है तथा पूर्णतया सुरक्षा के साथ कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों का उस पार्क में डेरा न रहे।

अरविंद ने कहा कि हर किसी को उसके अधिकार अवश्य मिलने चाहिए इस लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्णतया समर्पित होकर इस कार्य मे लगी है अपराधी या तो जेल में है या दुनिया मे नही है या अपना ज़िला छोड़ गए है।

जो पहले की सरकार नौकरी के नाम पर भाई भतीजावाद को बढ़ावा देती थी योगी जी के नेतृत्व में केवल योग्य महिला या पुरुष को नौकरी देने का संकल्प लिया गया जिसे माननीय मुख्यमंन्त्री जी बिना किसी जातिगत या धार्मिक भेदभाव के सभी को प्रदान कर रहे है।विपक्ष पर हमला बोलते हुए मा.विधायक अरविन्द गिरि ने कहा कि कुछ लोग किसानों को महकने का कार्य कर रहे है लेकिन इस षड्यंत्र का भी खुलासा हो जाएगा कृषि कानून की तारीफ करते हुए विधायक जी ने कहा यह पूर्णतया अन्नदाता के हित में है देश के हित में है विपक्ष निराशा भाव में है इसलोये अनर्गल बाते कर सभी को गुमराह कर रहा है। वह अपनी विधानसभा को ज़िले में सबसे विकसित स्वच्छ विधानसभा बनाने को प्रयासरत है। वह और उनका परिवार शिक्षा जगत से जुड़े रहे है इसलिए प्राथमिक शिक्षा के प्रति भी वह अपनी विधान सभा में अत्यंत गंभीर है तथा इस उद्देश्य हेतु वह अपनी विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा पर कार्य करने हेतु समर्पित है।उन्होंने सभा मे आए हुए सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों पार्ट पार्टी की महिला पदाधिकारियों महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा सक्सेना अनुराधा वंसल का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। तथा आगामी चुनाव की जीत हेतु सभी को बधाई दी तत्पश्चात मा. विधायक ने अपने करकमलों से अपनी विधान सभा के विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया ।

Post a Comment

0 Comments