कासगंज । निर्धन परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक वर्ष में 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा सरकार द्वारा दी जायेगी। आयुष्मान भारत के पात्र लाभार्थियों के लिये राहत भरी खबर है। अब तक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये लाभार्थियों को 30 रू0 का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा। जनसेवा केन्द्र संचालकों को कोई पैसा नहीं देना होगा। जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाते ही शासन द्वारा तुरंत उसके खाते में 12 रू0 का भुगतान कर दिया जायेगा।
अब किसी भी जनसेवा केन्द्र संचालक के खाते से आयुष्मान कार्ड बनाने पर कोई भी चार्ज नहीं कटेगा। आयुष्मान के लाभार्थियों का केवल रजिस्ट्रेशन करना है, इसके बाद शासन द्वारा लाभार्थियों का पीवीसी कार्ड निर्धारित पते पर भिजवा दिया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार द्वारा निर्णय लिया गया कि कार्य योजना बनाकर पात्र लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये आज 10 मार्च से विशेष अभियान चलाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ