मेरठ। कोरोना को हराने और कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग निरंतर नई कोशिशें करने में जुटा है। हाल ही में मेरठ के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार के बाद वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए देहात में 44, शहर में 22 और पूरे जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कुल 32 सेंटर बनाए गए हैं। इस तरह पूरे जिले में लगभग सौ सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम जारी है। सरकारी सेंटर पर हर सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक के उम्र के व्यक्तियों को चिन्हित कर रही हैं। इसी के साथ उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक भेजने की जिम्मेदारी उठा रही हैं। रविवार से व्हाट्सएप के जरिए भी लोगों को मैसेज भेजकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि सेंटर पर पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाए वापस न लौटे। इसी के साथ 45 से 60 वर्ष की उम्र तक के ऐसे व्यक्तियों को भी वैक्सीन दी जा रही है। जिन्हें मानक के अनुरूप चिन्हित की गई 20 बीमारियों में से कोई एक भी बीमारी है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रचार का खासा असर देखने को मिल रहा है। जिसका नतीजा यह है कि आज टारगेट किए गए लगभग 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी।
0 टिप्पणियाँ