Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर /खड्डा :तेंदुए ने किया हमला, दो ग्रामीण गंभीर, गांव में दहशत




जनपद कुशीनगर थाना खड्डा अन्तर्गत ग्रामसभा लखुआ के हसनु टोला में तेंदुए ने गांव में घुसकर गांव के दो लोगों को लहूलुहान कर घायल कर दिया जिसमें पुरुष तथा एक स्त्री है गांव वाले फोन कर एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन में घायलों को सीएचसी तूर्कहां मॆं ले गए तथा भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों मुताबिक नरेश पासवान पुत्र रामलाल पासवान ग्राम सभा लखुआ लखुई के घर के बगल के गली में तेंदुआ छिपा बैठा रहा दो घंटा पूर्व अखिलेश पुत्र मोतीलाल तीस वर्ष और प्रभावती पत्नी सोहराब पासवान 75 साल दोनों को अपने पंजों से मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है. सूचना पर पहुंची डायल नंबर 112 व खड्डा एसआई पीके सिंह, एसआई जीत बहादुर यादव अपने मय फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर वन विभाग को सूचना देकर बुलवाया गया। वन विभाग की टीम पूरी फोर्स के साथ तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई। तेंदुए के हमले से पूरे ग्राम सभा के लोगों अंदर दहशत का माहौल माहौल बना हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments