Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नगर के मुख्य स्थलों पर दुकानों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द होगा शुरू



नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव के द्वारा कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त आर्थिक सहायता से नगर के मुख्य स्थलों पर दुकानों का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसी के तहत् कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के एक ओर नेशनल हाईवे के किनारे कुल 63 दुकानों का निर्माण किया जायेगा। जिसकी अनुमानित लागत 389.74 लाख है। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के समक्ष 25 दुकानों का निर्माण एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए विश्राम हेतु प्रतिक्षालय का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा, ताकि जनसुविधा के साथ-साथ नगर के सभी वर्गों को व्यापार-व्यवसाय करने हेतु अवसर प्राप्त हो सके। इन दुकानों की नीलामी पे सभी वर्गों का ध्यान रखा जावेगा। इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि नगर का सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए सम्पूर्ण कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मलीन बस्तियों में साफ-सफाई, दीवारों पर संदेश लिखना, शासकीय कार्यालयों के बाउण्ड्री पर चित्रण, नालियों की सफाई, चैक-चैराहों एवं सड़क किनारे अतिक्रमणों को हटाकर व्यवस्थित रूप से काॅम्प्लेक्सों एवं व्यवसायिक परिसरों का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए शहर सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है

Post a Comment

0 Comments