मेरठ। जिले में एकाएक दोबारा से बढ़े कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। शनिवार को सदर थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ मिलकर क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान जहां पूरे इलाके में 25 लाउडस्पीकर लगवा कर जनता को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया। वहीं, इंस्पेक्टर सदर ने व्यापारी नेताओं के साथ मिलकर सड़क चलते लोगों को मास्क बांटे।
बताते चलें पिछले कुछ दिनों से जिले में एकाएक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी भी बढ़ गई है। संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर 'खाकी' ने बागडोर संभाली है। जिसके चलते इंस्पेक्टर सदर विजेंद्र राणा ने शनिवार को सदर बाजार, आबूलेन और बेगमपुल इलाके में 25 लाउडस्पीकर लगवाए। इंस्पेक्टर सदर ने लाउडस्पीकर पर एलाउंसमेंट करते हुए सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क पहनने की अपील करने के निर्देश दिए। इसी के साथ मास्क ना पहनने वाले ग्राहकों को अपना सामान ना बेचैनी की अपील की। इंस्पेक्टर सदर ने क्षेत्रीय व्यापारी नेता सुनील दुआ और अन्य व्यापारियों के साथ मार्केट में घूम कर लोगों को मास्क भी बांटे। इसी के साथ सभी से कोरोना से बचाव के लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ