कुशीनगर :बालगोविंद छपरा गांव के समीप भूमि पर उत्पन्न विवाद का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

कुशीनगर :बालगोविंद छपरा गांव के समीप भूमि पर उत्पन्न विवाद का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा


जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा भैसहा के मउजा बालगोविंद छपरा गांव के समीप भूमि पर उत्पन्न विवाद का कुशीनगर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जायजा लेने पहुंचे। 


बताते चलते हैं कि जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील अन्तर्गत नदी उस पार रेता क्षेत्र की गांव बालगोविंद छपरा में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के किसानों के दावो को लेकर संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा तहसील के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर लोगों को इस समस्या के लिए जल्द ही एक कमेटी बनाकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बिहार के कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश के किसानों की जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। जिसको देखते हुए खड्डा तहसील दिवस पर आए कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने खड्डा तहसील के उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार को लेकर मंगलवार के दोपहर बाद बालगोविंद छपरा पहुंचे । 


उत्तर प्रदेश भैसहा ग्राम पंचायत के जहां ग्रामीणो से पूछ ताछ उनलोगों ने अपने ग्राम पंचायत की बंजर भूमि बात कह कर वर्षों से जोतने बोने की बात कही। इसी प्रकार पड़ोसी राज्य बिहार के नौरंगिया के निवासियों ने कहा कि नारायणी की कटान से वहां से उजड़ के बिहार में बसे हैं। यह जमीन उनकी पुश्तैनी है।

दोनों प्रदेश के ग्रामीणों को जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि शांति बनाए रखें । जितना जल्द हो सकेगा उतना जल्दी ही एक कमेटी बनाकर इस मामले का निस्तारण किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ