कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर फ्रंट आफिस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर संपंन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण की प्रभारी सचिव अपर जिला जज त्वरित न्यायालय कृष्ण लीला यादव ने की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को उनके हितों के लिए एवं अधिकारों के लिए बने कानूनों के बारे में बताया। निशुल्क अधिवक्ता से संबंधित विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रथम सिविल जज प्राची अग्रवाल ने प्राधिकरण द्वारा सुलह समझौतों की कार्रवाई की विधिक सहायता के बारे में बताया। नारी शक्ति, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के बारे में विस्तार से बताया।
0 टिप्पणियाँ