Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शहर कांग्रेस कमेटी, लखनऊ ने शहीदी दिवस पर आयोजित की श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी



 मंगलवार को पार्क रोड स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में शहीद सरदार भगत सिंह , सुखदेव एवं राजगुरु की याद में श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदी दिवस मनाते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | शहीदी दिवस के अवसर पर लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू एवं अध्यक्ष (दक्षिणी) दिलप्रीत सिंह डी०पी० ने संयुक्त रूप से शहर कांग्रेस कार्यालय में शहीद भगत सिंह , सुखदेव एवं राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।

विचार-गोष्ठी कार्यक्रम में अध्यक्ष (उत्तरी) अजय श्रीवास्तव अज्जू ने अपने संबोधन में तीनो ही शहीदों को याद करते हुए कहा कि स्वाधीनता के लिए जो सर्वोच्च बलिदान इन तीनो शहीदों ने दिया है वो भारतीय इतिहास में अमर रहेगा । भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है । क्रान्ति ही समाज में बदलाव लाती है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता क्रांतिकारी विचारों से भरे है देशहित के लिए अपनी जान न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । हम सबको तीनों ही शहीदों से प्रेरणा लेकर देश हित में समाज को आगे बढाने का कार्य करना है।

अध्यक्ष (दक्षिणी) श्री दिलप्रीत सिंह डी०पी० ने अपने संबोधन में कहा जिस प्रकार शहीद भगत सिंह , सुखदेव एवं राजगुरु ने अपनी युवावस्था में ही अपने साहस, बलिदान का जो परिचय दिया है उसी प्रकार अपने सभी युवाओं से अपील करता हूँ कि अपनी कर्तृतव्य निष्ठा, परिश्रम और साहस के दम पर समाज में फैली गलत नीतियों का विरोध कर समाज में सुधार करना है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर है ।


बलिदान दिवस के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र पाण्डेय, सय्यद हसन अब्बास, डॉ शहजाद अलाम, रईस अहमद, संजय श्रीवास्तव, डॉ तनुज तिवारी, आर० बी० सिंह, संदीप पोद्दार, राहुल अवस्थी, अशोक प्रसाद, आलोक सिंह रैकवार, सोम विकल नूर अब्बास, मो० जमाल अहमद, आनंद गुप्ता , जहीर हसन, विकास सक्सेना, के०डी० शुक्ल, अय्यूब, अशोक सोनकर, संजय गिरी, अंकित सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, सच्चिदानंद नाथ, धर्मेन्द्र तिवारी, मो माशूक अली, प्रभात गुप्ता, श्याम सिंह एवं अन्य कांग्रेसजन ने हिस्सा लिया तथा शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता राम गोपाल सिंह. पूर्व प्रवक्ता रशीदा रिजवान एवं एस० के० दिवेदी जी ने मीडिया प्रबंधन का कार्य किया।

Post a Comment

0 Comments