Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर/खड्डा: तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का रखे ध्यानः जिलाधिकारी



जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष आए सभी शिकायतों की सुनवाई कर मातहतों को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया।मंगलवार को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पुलिस, राजस्व सहित अन्य विभागों से सम्वन्धित 82 मामले आए जिनमें 19 मामलों का मौके पर निष्तारण कराया गया। जनपद के आलाधिकारियों के समक्ष भगवानपुर की काजल ने पैतृक जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने, खड्डा की ज्योति देवी ने कांशीराम आवास में अवैध रूप से रहने वाले लोगों को बेदखल करने, खड्डा के दिब्यांग शकुर इद्रीसी ने आवास व अन्त्योदय कार्ड बनवाने, बसडीला के ओमप्रकाश ने मनमन टोला में नये मतदान केन्द्र स्थापित करने की मांग की। 


जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थनापत्रों की सुनवाई के उपरांत सम्वन्धित विभागों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शिकायती पत्रों को गहनता पूर्वक जांचोपरांत पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाने का निर्देश दिया। राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्तोओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली। समाधान दिवस में कुल 89 मामले आये जिनमें 19 मामलों का समाधान कर दिया गया।


इस दौरान सीडीओ अनुज मलिक, सीएमओ नरेन्द्र कुमार गुप्ता, एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. एसके राय, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, सीवीओ विनय कुमार, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, वन क्षेत्राधिकारी वीके यादव, एसएचओ रामकृष्ण यादव, एसएचओ ज्ञानेन्द्र कुमार राय, पवन सिंह, जीतबहादुर, एसडीएम पेशकार राहुल चतुर्वेदी, पीसी गुप्ता, विभव शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments