Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण में सहायक होगा आईरेड एप, प्रशिक्षण जारी


कासगंज । दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सड़क सुरक्षा बढ़ाने हेतु तैयार किये गए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस ऐप का प्रशिक्षण जनपद कासगंज में, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मौ0 सिबतैन के निर्देशन में दिया जा रहा है। आईरेड रोलआउट मैनेजर इज़हार अली द्वारा परियोजना से सम्बंधित विभागों पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, राजमार्ग विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में थानों पर नामित पुलिस स्टेशन एडमिन प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व फील्ड ऑफिसर उपनिरीक्षक गण ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान आइरेड ऐप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। यह एप्लीकशन दुर्घटना/दुर्घटना मृत्यु को रोकने तथा दुर्घटनाओं के विवरण/आंकड़ों को संग्रह करने में बहुत ही सहायक होगा। इस परियोजना में पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटना ग्रस्त स्थान पर पहुंचकर आईरेड मोबाइल एप्लीकशन द्वारा दुर्घटना से सम्बंधित समस्त सूचनाएं भरी जायेंगी एवं सड़क दुर्घटना में इलाज सम्बंधित स्वास्थ सेवाएं तत्काल स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जायेंगी ।

Post a Comment

0 Comments