कासगंज। पटियाली अलीगंज मार्ग ग्राम कलुआ के निकट हाइवे पर बाइक और मोपेड की भिड़ंत में मोपेड पे सवार एक बृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं स्थानीय पुलिस ने मृतका के ाव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
बतादें कि 65 वर्षीय बृद्धा गोमती पत्नी लज्जाराम निवासी नगला धाता थाना राजा का रामपुर जनपद एटा की रहने वाली है, जो पटियाली कस्बा से एक ाादी समारोह में ाामिल होने के बाद अपने नाती विमल कुमार के साथ गांव बापस जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मोपेड से बाइक टकरा गई। जिसमें बृद्धा लहूलुहान हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बृद्धा के ाव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ