Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बालू खनन का विरोध करने पर खूनी संघर्ष,पांच लोग बुरी तरह हुए जख्मी



कासगंज । पटियाला , कोतवाली पटियाली क्षेत्र में खेत से बालू खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने खेत मालिक व अन्य लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट कर डाली जिसमें पांच लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया बतादें कि मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र की दरियावगंज चौकी क्षेत्र के गांव नगरिया गौड़ का है, जहां रविवार की देर शाम खनन माफिया एक खेत से ट्रेक्टर में बालू भर रहे थे, खेत मालिक के विरोध करने पर भी वह नहीं माने, जिसके बाद खेत मालिक रामनिवास ने 112 पुलिस को सूचना दी। तो वहीं ट्रेक्टर चालक ने भी अपने मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद खनन माफिया अपने बेटों एवं अन्य साथियों के साथ नाजायज असलाह, लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार लेकर खेत पर पहुंच गए और खेत मालिक समेत अन्य विरोध कर्ताओं पर हमला बोल दिया। जिसमें पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके पश्चात पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया। वहीं थाना पुलिस ने सभी घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया, और मामले की जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments