Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना का किया औचक निरीक्षण



जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर  संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना डिबाई का औचक निरीक्षण किया । दोनों अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से थाना कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर महिला हेल्प डेस्क, कोविड़ हैल्थ डेस्क, साफ-सफाई आदि को चैक किया । प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई को अभिलेख पूर्ण करने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाने के अंतर्गत शस्त्र लाइसेंस धारकों के शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना संक्रमण के पुनः बढ़ने पर कोतवाली में कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय करते हुए थर्मल स्कैनर, हैण्ड सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments