जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा




जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से पुनः बढ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता एवं परिणाम से अवगत कराते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु सावधानियां बताकर जागरूक किया । साथ ही जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार में आने वाले नये कैदियों को अलग अस्थाई बैरिक में रखा जाए और नए कैदियों को पुराने कैदियो से किसी भी प्रकार से मिलने-जुलने न दिया जाए तथा नये कैदियो का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए एवं उनके सैम्पल जांच हेतु भेजे जाये। बन्दियों एवं जिला कारागार स्टाफ को यह भी निर्देश दिए कि अपनी साफ-सफाई, खाद्य पदार्थो के सेवन से पूर्व साबुन से नियमित हाथ धोतें रहे और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाए, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक ओ0पी0 कटियार एवं कारागार के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ