पंचायत चुनाव और होली के त्यौहार को नजदीक आते ही शराब तस्कर हुए सक्रिय, एक हजार पेटी बरामद

पंचायत चुनाव और होली के त्यौहार को नजदीक आते ही शराब तस्कर हुए सक्रिय, एक हजार पेटी बरामद

 


रिपोर्ट बादल शर्मा मथुरा ...

मथुरा-पंचायत चुनाव और होली के त्यौहार को नजदीक आते ही शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, आज आबकारी विभाग ने यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान ट्रक से अवैध शराब की 1000 पेटी बरामद की, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है, शराब तस्कर चंडीगढ़ पंजाब से यूपी में खपत के लिए ट्रक से अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी, आबकारी विभाग ने एक शराब तस्कर को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया,

आपको बता दें कि आबकारी विभाग यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रहा था, चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक को रोकने के लिए इशारा किया, ट्रक को रोककर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के अंदर अवैध शराब की 1000 पेटी लदी हुई थी, आबकारी विभाग ने तुरंत ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया, पकड़ी गई 1000 शराब की पेटियों की बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए है, शराब तस्कर चंडीगढ़ पंजाब से सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में होली और पंचायत चुनाव के चलते सप्लाई के लिए लेकर आए थे,

वहीं डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे प्रदेश में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, होली के त्योहार के चलते हमें सूचना मिल रही थी, जिसके चलते आज यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर दो टीमें लगाई गई थी, एक ट्रक को रोककर चेकिंग की गई तो उसके अंदर अवैध शराब की 1000 पेटी लदी हुई थी, शराब तस्कर होली के त्यौहार और चुनाव को नजदीक आते ही सक्रिय हो गए हैं, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है,पकड़े गए शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है, कि इस पूरे नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है,


बाइट- विजय कुमार मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर आगरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ