खेत किनारे लगे ब्लेड बाले तारों में फंसकर एक युवक की मौत, एक घायल

खेत किनारे लगे ब्लेड बाले तारों में फंसकर एक युवक की मौत, एक घायल




खेत किनारे लगे ब्लेड बाले तारों में फंसकर एक युवक की मौत, एक घायल

बाइक अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से तार में फंस गए युवक

शाहजहांपुर। बाइक से ससुराल जा रहे युवक की ब्लेड बाले तारों में फंसकर गर्दन कट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं साथी गम्भीर रुप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र कब ग्राम बादशाह नगर निवासी सचिन (25) पुत्र बिरला अपने साले अजीत कुमार (17) के साथ अपनी ससुराल अटसलिया बाइक से जा रहा था। वह सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के जलालपुर व सुजातपुर के बीच मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर रिफाखत खां के खेत मे जाकर गिरे जहां खेत किनारे लगे ब्लेड बाले तारों में फंस गए। जिससे सचिन तारों की चपेट में आकर उसकी गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एवं साले अजीत कुमार भी तारों में फंसकर कट गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों बरेली रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही मृतक सचिन का 8 माह का एक बच्चा है वही पत्नी बिनीता का रो रोकर बुरा हाल है। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जामकर प्रदर्शन करते हुए ब्लेड बाले तारों पर प्रतिबंध एवं पीड़ितों के मुआवजे की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त कराकर हाइवे से जाम हटवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ