विनुथूना फर्टिलाइजर्स बिना किसी चार्ज के किसानों के घर पहुंचा रही जैविक दवायें: चतुर्वेदी

विनुथूना फर्टिलाइजर्स बिना किसी चार्ज के किसानों के घर पहुंचा रही जैविक दवायें: चतुर्वेदी



विनुथूना फर्टिलाइजर्स बिना किसी चार्ज के किसानों के घर पहंुचा रही जैविक दवायें: चतुर्वेदी

विनुथूना फर्टिलाइजर्स के रीजनल मैनेजर ने किसान गोष्ठी को किया सम्बोधित

लखीमपुर-खीरी। विनुथूना फर्टीलाइजर्स के रीजनल मैनेजर गौरीशंकर चतुर्वेदी ने किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि रासायनिक खादों के प्रयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है। वहीं कीटनाशक दवाओं से तमाम कीटाणु जो किसान मित्र है, वह भी खत्म हो रहे है। जिससे फसल की उपज पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जैविक खेती से किसानों की उपज मंे खासा इजाफा हुआ है। विनुथूना फर्टीलाइजर्स आईएसओ प्रमाणित कम्पनी है। जिसके उत्पाद वाजरा, किसान शक्ति, खनिजा जैसे जैविक दवाओं के प्रयोग से किसान अपनी आमदनी तो बढ़ा ही रहे है। साथ ही उन्हें किसी दुकान के चक्कर नहीं काटने पड़ते। उन्हांेने आगे बताया कि कम्पनी के इम्प्लाई द्वारा किसानांे की सुविधा को देखते हुए किसानों के खेतांे पर प्रयोग प्रदर्शन और उनकी डिमांड पर उनके घर में ही जैविक खाद्य उपलब्ध करायी जा रही है। जिसके चलते कुछ रसायनिक खाद विक्रेता कम्पनी के इम्प्लाई को दिक्कत उत्पन्न कर रहे है और भ्रामक प्रचार कर कम्पनी की साख खराब कर रहे हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा की गयी जांच में कम्पनी अपने मानकों पर खरी उतरी है। उन्होंने किसानों को खेती के बारे मंे कई प्रकार की जानकारियां दी। साथ ही विनुथूना फर्टीलाइजर्स के उत्पादों का प्रयोग करने की सलाह भी दी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ