खडडा में पहुँचे डीएम संजय कुमार खत्री ने एसडीएम से ली जानकारी
कुशीनगर के खडडा से बाबा की रिपोर्ट...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला जारी है। जनपद के 14 विकास खंडो में चुनाव हो रहे हैं। इस क्रम में खडडा विकास खंड के 72 ग्राम पंचायतों में चुनाव हेतु बुधवार को पोलिंग पार्टी रवाना किया गया, पर्यवेक्षक व डीएम ने पहुँच कर लिया जायजा ।
गुरूवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुई । गुरूवार सुबह 7 बजे से शाम6बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । खडडा एसडीएम अरविन्द कुमार के देखरेख में खडडा विकास खंड के 283 बूथो के लिए पोलिंग पार्टी रवाना की गयी । मतदान कर्मचारियों की भीड़ को कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु सोशल डिस्टेंसिग ,मास्क ,सेनेटाइजर के प्रयोग का निर्देश दिया जाता रहा ।
रवाना होती पोलिंग पार्टी
वोले डीएम अनुपस्थित कर्मचारियों के उपर होगा एफ आइ आर ,दी जाएगी प्रतिकूल प्रविष्टि
प्रभारी डीएम संजय कुमार खत्री ने खडडा पहुँच कर पोलिंग पार्टी रवाना कार्य का निरीक्षण करते हुए ,ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने व एफ आइ आर दर्ज कराने की बात कही । डीएम ने नदी पार के बूथो की व्यवस्था व वहाँ पर सुरक्षा की जानकारी लेते हुए मतदान की विडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया ।।
दोहरी जिम्मेदारी बच्चों को भी सम्भालना हैं कि, मतदान भी कराना है
बोले पर्यवेक्षक कोबिड नियमो का हर हाल में हो पालन
पंचायत चुनाव के लिए तैनात पर्यवेक्षक अमरनाथ सैनी (अपर आयुक्त) ने पूरे जनपद में भ्रमणशील रहकर पोलिंग पार्टी रवाना होने की व्यवस्था परखी।खडडा पहुँचकर एसडीएम अरविन्द कुमार से जानकारी लेते हुए ,कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
0 टिप्पणियाँ