हर सीएचसी व अस्पताल में ऑक्सीजन व दवाओं की तत्काल हो व्यवस्था,अन्यथा सड़कों पर उतरने को होंगे मजबूर:नवाब सिंह

हर सीएचसी व अस्पताल में ऑक्सीजन व दवाओं की तत्काल हो व्यवस्था,अन्यथा सड़कों पर उतरने को होंगे मजबूर:नवाब सिंह




कन्नौज:समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर स्वास्थ्य विभाग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएसएम महाविद्यालय की प्राचार्या के जवान बेटे की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई। बहुत गुस्सा आया लेकिन अगर मैं हंगामा खड़ा करता तो लोग कहते राजनीति की जा रही है। श्री यादव ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग झूठ पर झूठ बोल रहा है इसलिए अब चुप रहना संभव नहीं है। उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताते हुए कहा कि कन्नौज जिले की हर सीएचसी और पीएचसी, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में तत्काल ऑक्सिजन व दवाओं की व्यवस्था तत्काल की जाए अन्यथा सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा फिर सरकार चाहे कितने भी मुकदमे लगाए या गोलियां चलाये हम सब खाने को तैयार है लेकिन गरीब जनता को दवाओं और ऑक्सीजन के अभाव में मरते हुए नहीं देख सकते। उन्होंने कहा जिस तरह से महामारी में लोगों की जान जा रही है और हम सब असहाय खड़े हैं। सरकार जो भी घोषणाएं कर रही है वह हकीकत ले विपरीत है। सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन फिर भी सैकड़ों लोग दम तोड़ रहे हैं। कहीं जवान बेटा मर रहा है तो किसी की पत्नी का सिंदूर पुछ रहा है किसी का भाई काल के गाल में जा रहा है। ऐसे में बर्दाश्त की सीमा अब समाप्त हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ