Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर एसडीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण



पिसावां (सीतापुर)। एसडीएम महोली पंकज प्रकाश राठौर ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिन्हित एल2 सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी के शौचालय, एक्सरे रूम, दवा की उपलब्धता, प्रसव कक्ष, टीकाकरण व वैक्सीन कक्ष, इंसेफेलाइटिस वार्ड, स्टोर रूम, उपस्थिति पंजिका सहित सफाई व्यवस्था, ड्यूटी रजिस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ संजय श्रीवास्तव सहित डॉक्टर पूर्णिक पटेल, सर्वेश कुमार, विवेक कुमार, महिला डॉक्टर प्रीती वर्मा, फार्मासिस्ट विकास वर्मा, पर्वेक्षक अरुण कुमार शुक्ला, वार्डवाय श्याम प्रकाश व रोहित गैर हाजिर मिले। परिसर में गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुये एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के उपरांत सीएचसी में पाई गई खामियों को सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। कार्य एवं व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ महोली सीएचसी अधीक्षक इमरान खां मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments