पकड़िया में हुई ताबड़तोड़ मौतों के बाद ग्रामीणों की कोरोना जांच, उपजिलाधिकारी व सीओ व मवई पुलिस मौजूद

पकड़िया में हुई ताबड़तोड़ मौतों के बाद ग्रामीणों की कोरोना जांच, उपजिलाधिकारी व सीओ व मवई पुलिस मौजूद




रुदौली(अयोध्या)। तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा पकड़िया में तीन दिनों के अंदर एक महिला सहित छ लोगों की विभिन्न बीमारियों के कारण हुई मौत से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।गांव सहित पूरे क्षेत्र मचे हड़कंप की सूचना मिलते ही एसडीएम रूदौली ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल गांव पहुंच कर पूरे गांव को सेनीटाइज कराने का निर्देश दिया और कर्मचारियों को सतर्कता एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए। शनिवार से लेकर सोमवार तक गांव निवासी जगरूप, हारून , निर्मला देवी, नन्हू रावत जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे अचानक उनकी मौत हो गई। गांव पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डाक्टर पीके गुप्त ने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे। इन सब लोगों की अचानक तबियत खराब होने के कारण मौते हुई है। अचानक हुई छह मौतों से गांव सहित पूरे क्षेत्र में मचे हड़कंप से मामले को गम्भीरता से लेते हुए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह व सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सकों की टीम के साथ पकड़िया गांव पहुंचे। पकड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर डाक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की कोरोना जांच की सैम्पलिंग ले रहे हैं।डाक्टरों की टीम के साथ थानाध्यक्ष मवई विश्वनाथ यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत यादव, उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ