Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विधवा की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे दबंग, पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार




गोण्डा। कस्बा करनैलगंज के नई बाजार निवासिनी एक वृद्ध विधवा महिला की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने पर पीड़िता ने डीएम, एसपी व डीआईजी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।करनैलगंज नगर के मोहल्ला नई बाजार निवासिनी 70 वर्षीय विधवा वृद्ध महिला बकरीदन पत्नी मोहम्मद इब्राहिम का आरोप है कुछ दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जबकि न्यायालय से इस जमीन का स्थगन आदेश भी पारित है और इस प्रकरण से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद चुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर विपक्षी उक्त विवादित जमीन पर निर्माण कार्य तेजी से करवा रहे हैं। महिला ने डीएम, एसपी, डीआईजी व एसडीएम, सीओ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रोकवाने की मांग की है।  इस संबंध में एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, फिर भी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कोतवाली पुलिस व राजस्व निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments