Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

श्रद्धालु अपने अपने घरों में माता का व्रत पूजन का किया अनुष्ठान




तम्बौर/सीतापुर। क़स्बे में नवरात्र के पावन व्रत अनुष्ठान पर भी कोरोना वायरस का साया नजर आ रहा है श्रद्धालु अपने अपने घरों में माता का व्रत पूजन अनुष्ठान आदि कर रहे हैं। वही क़स्बे के मास्टर विशाल रस्तोगी जी बताते हैं कि क़स्बे के मंदिरों में पहले की भांति धूम नहीं है। लोग स्वयं जागरूक होकर अपने और पूरे विश्व की शांति की प्रार्थना और इस महामारी से निपटने की प्रार्थना महामाई से कर रहे हैं। नवरात्र के अंत में कन्या भोज के कार्यक्रम को भी सांकेतिक कर दिया गया है कन्याओं को उनके घर तक उपहार पहुंचाया जा रहे हैं लेकिन उन्हें एक साथ बिठाकर खिलाने की परंपरा कोरोनावायरस के कारण सीमित नजर आ रही है। सभी एक दूसरे से दीनदयाल विरद संभारी हरहु नाथ मम संकट भारी इस चौपाई का पाठ करने का अनुरोध कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि कहीं कहीं पर स्वयं ही हवन कैसे करें किताब लेकर स्वयं ही हवन करा दिया गया है। वही विशाल रस्तोगी, सुएस श्रीवास्तव, जयकुमार वर्मा, रामसिंह वर्मा, संयोग सिंह, किशोरी नाग, मनोज नाग, इंद्रपाल नाग, डॉ0 श्याम किशोर, बृजमोहन राजपूत, काशीनाथ रस्तोगी, बुद्धिलाल नाग, रामगोपाल नाग, सोनू नाग आदि लोग भीड़ इगट्ठा न हो इस लिए माता के दरबार में अपने घरों से ही हाजिरी लगा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments