Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बियर से भरी डीसीएम ने टेम्पो में मारी टक्कर सात गंभीर रूप से घायल



शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित मलहज मोड पर बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे बीयर से भरी डीसीएम ने खडी टेम्पो में मारी टक्कर टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार ड्राइवर समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद स्वजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने बियर भरी डीसीएम समेत चालक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव निवासी जिलानी (22)पत्नी अब्दुल हमीद, शर्वरी (40)पत्नी स्व फिरोज अहमद, शीबा बानो (13)पुत्री इश्तियाक अहमद, मोहम्मद फहीम (24)पुत्र स्व असगर, जैनब(22)पत्नी फहीम व सरपतहां थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी महेन्दर यादव (50)पुत्र पुत्र राम बहाल यादव सुइथाकला गांव निवासी नौशाद हासमी पुत्र नूरमोहम्द की टेम्पो पर सवार होकर शाहगंज आ रहे थे मलहज मोड पर टेम्पो खड़ी कर सवारी भरते समय लखनऊ से बीयर भरके आ रही डीसीएम यूपी 33 टी 8147 की जोरदार टक्कर लगने से टेम्पो गहरे खांई मे पलटने से टेम्पो चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर कोतवाली के एसआई सितलू राम मैंफोर्स तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे डीसीएम व चालक बृजेश पाठक पुत्र भगौती पाठक निवासी उमरी थाना देवा जनपद बाराबंकी को अपने कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आए तथा सभी घायलों को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।


Post a Comment

0 Comments