आग से नौ घर जलकर राख,नगदी व जेवरात सहित लगभग पचास लाख रुपए की हुई क्षति

आग से नौ घर जलकर राख,नगदी व जेवरात सहित लगभग पचास लाख रुपए की हुई क्षति



बालपुर, गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के कैथौला गांव में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई जिससे नौ घर जल गए। आगजनी की इस घटना में नगदी व जेवरात सहित लगभग पचास लाख रुपए की क्षति हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।कैथौला डीहा गांव में सोमवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई जिससे रन्नो के घर में प्रधानमंत्री आवास की किस्त का एक लाख 30 हजार रुपये नगदी के साथ ही पायल, हार व अन्य जेवरात जलकर स्वाहा हो गए। इसी के साथ इमाम अली, पथरे, गुल्लू, लल्लन, छोटकऊ, ईदू, कमरुल, लड्डन, शेर अली, सुरेंद्र, गुलशन के घर भी जल गए। उसी दौरान मीना भी आग की चपेट में आने से आंशिक रूप से झुलस गई जिसका निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है। ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। निवर्तमान ग्राम प्रधान सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग से काफी क्षति हुई है। इसकी सूचना राजस्व कर्मियों को दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ