Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

दो पक्षों के खूनी संघर्ष में युवती की मौत,इस लिए हुई जमकर मारपीट



बहराइच। जिले के थाना क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत दूबेपुरवा इमलियागंज निवासी दीनदयाल पुत्र बृजलाल और राम मनोरथ पुत्र पाटन का खेत अगल बगल में है। शुक्रवार को राम मनोरथ अपने खेत में बल्ली गाड़ रहे थे। तभी दीनदयाल भी अपने खेत में पहुंच गए उन्होंने कहा कि यह बल्ली हमारे खेत में गाड़ रहे हो ।इसी बात को लेकर के लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लोग पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष से राम मनोरथ पुत्र पाटनदीन, राजकुमार, सौरभ, हरन प्रताप पुत्र गण राम मनोरथ ने लाठी डंडा व फरसा से दूसरे पक्ष के दीन दयाल व रामदीन के ऊपर हमला कर दिया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें सौरभ और राम मनोरथ घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के दीनदयाल पुत्र बृजलाल ने बताया कि राम मनोरथ की पत्नी बिटाना व पुत्री रेखा ने हमारे घर पर मेरी बेटी रीता उम्र 20 के ऊपर हमला कर दिया। वही बिटाना ने मेरी बेटी के मुंह में कुछ ठोक दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में उसको मोटरसाइकिल से ले जाकर बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई। मामले में पयागपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

Post a Comment

0 Comments