जनपद कुशीनगर के गंडक नदी के भैंसहाँ घाट पर बने पीपा पुल का एक हिस्सा शनिवार शाम धंस जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गयी है। लोक निर्माण विभाग रविवार कै मरम्मत सहित अन्य उपायों में जुटा हुआ है! बताते चले कि पिछले साल यानी 2020 दिसम्बर महिने में खड्डा क्षेत्र के लिए भैंसहा घाट पर लोगों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पीपा पुल का पूजन हुआ था। पीपा पुल बन जाने से पुल से नदी पार बांयी तरफ बसे खड्डा व निचलौल तहसील के गांवों को सुविधा मिल रही थी। शनिवार की शाम नदी के जल स्तर में बृद्धि हो गयी इसके चलते बांयी तरफ की जमीन कटने लगी और एक हिस्सा धंस गया। इससे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया। किसी तरह लोग पैदल व सायकिल से आ जा रहे हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि देर रात तक पूरी तरह आवागमन ठप्प हो जाएगा। इस जगह अतिरिक्त पीपा को जोड़कर मार्ग बनाना की कार्यवाही में विभाग जुटा हुआ है। पिछले वर्ष भी पानी बढने के बाद पुल टूट गया था।हालांकि इस साल परिस्थिति अनुकूल बतायी जा रही है और मरम्मत के बाद आवागमन सुचारु रूप से आगे भी चलता रहेगा।
0 टिप्पणियाँ