Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कलेक्टर ने बनाये गए कंटेनमेंट जोन का किया आकस्मिक निरीक्षण, कंटेनमेंट जोन में अब सभी व्यक्तियों की होगी कोरोना जांच



आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने केशकाल पहुंच सूरडोंगर एवं हर्रापड़ाव में बनाए गए कंटेनमेंट जोनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट जोन में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया साथ ही कंटेनमेंट जोन में लोगों के घूमने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। इस आकस्मिक दौरे के दौरान किसी भी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन न करते हुए नहीं पाया गया। कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच हेतु निर्देशित किया है साथ ही इनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए नगर पंचायत को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम केशकाल डीडी मंडावी, एसडीओपी अमित पटेल, तहसीलदार राकेश साहू एवं नगर पंचायत सीएमओ नामेश्वर कावड़े भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments