शहीद रामदास को गृहग्राम में नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

शहीद रामदास को गृहग्राम में नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

 



शहीद रामदास को गृहग्राम में नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

अंतिम यात्रा में शामिल होने कोण्डागांव विधायक सहित कलेक्टर और एसपी पहुंचे

शनिवार को बीजापुर जिले के तर्रेम के टेकलागुड़म एवं जीरापाल गांव के पास हुए नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे। जिनमें कोण्डागांव के शहीद जवान रामदास कोर्राम भी शामिल थे। आज शहीद रामदास के पार्थिव शरीर को कोण्डागांव ब्लाॅक अंतर्गत स्थित गृहग्राम बनजुगानी लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं ग्राम वासियों के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत देवचंद मातलाम, पूर्व विधायक लता उसेण्डी, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण ग्राम पहुंचे। इस दौरान शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एवं नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी साथ ही पुलिस दल द्वारा भी शहीद को सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।शहीद रामदास कोर्राम डीआरजी में आरक्षक के रूप में शामिल थे। उनके परिवार में पिता, दो बड़े भाई, पत्नी एवं दो बच्चे शामिल है। शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके के गृहग्राम में परिजनों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान विधायक कोण्डागांव, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।ज्ञात हो कि बीजापुर के तर्रेम में हुए मुठभेड़ में डीआरजी के आठ, एसटीएफ के 6, कोबरा बटालियन के 7 व बस्तर बटालियन का एक जवान शहीद हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ