Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जिला बदर कार्रवाई के लिए डीएम ने चन्नू जग्गू को भेजा नोटिस



 फर्रुखाबाद शासन की मंशा के अनुरूप जिले में कार्य करते हुए जिलाधिकारी जब से आए हैं तब से उन्होंने गुंडों वा भूमाफिया के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है जिसके चलते उन्होंने सपा सरकार में अपनी दबंगई के चलते जाने जाने वाले सपा नेता चन्नू व जग्गू यादव को जिलाधिकारी ने फतेहगढ़ कोतवाल की आख्या के आधार पर जिला बदर का नोटिस जारी किया है अगर नोटिस का कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो उनके विरुद्ध जिलाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी यहां यह बताना जरूरी है की चन्नू व जग्गू यादव पूर्व में भी भूमाफिया घोषित हो चुके हैं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जारी किये आदेश में कहा है कि प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ की आख्या 19 अप्रैल को योगेन्द्र उर्फ चन्नू यादव व उनके भाई देवेन्द्र उर्फ जग्गू यादव के खिलाफ प्राप्त हुई| जिसके तहत उत्त्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करनें का पर्याप्त आधार है| जिसके चलते दोनों लोगों के विरुद्ध जिले से बहिर्गमन(बाहर) करनें का आदेश जारी क्यों ना किया जाए इस संबंध में नोटिस भेज डीएम नें 26 अप्रैल को जबाब तलब किया है

Post a Comment

0 Comments