अंधी बहरी सरकार के सारे इंतजाम झूठे,चौतरफा चीख-पुकार के बावजूद भी ओपीडी बंद कर अनाथ बनाने में जुटी भाजपा:विरेंद्र यादव

अंधी बहरी सरकार के सारे इंतजाम झूठे,चौतरफा चीख-पुकार के बावजूद भी ओपीडी बंद कर अनाथ बनाने में जुटी भाजपा:विरेंद्र यादव




रायबरेली। कोरोना वायरस की आड़ में भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति तक सीमित रह गई है आज चारों तरफ चीख-पुकार यहा तक की अस्पतालों में बड़ी लापरवाही के चलते लोगों को जान गवांना पड़ रहा है ऑक्सीजन तक सरकार के पास मवैया नहीं है बाजू सरकार बड़े-बड़े दावे और इंतजाम का ढिंढोरा पीट रही है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है , इलाज के अभाव में मरने वालों की संख्या में वृद्धि रूक नहीं पा रही है, हर तरफ हाहाकार एवं चीख पुकार है, भाजपा सरकार ने आम लोगों को अनाथ छोड़ दिया है सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. बंद करवाकर आम नागरिक को हताश एवं निराश होने पर मजबूर कर दिया गया है, मृत लोगों के अन्तिम संस्कार में लकड़ियों की कमी आ गयी है, प्रशासन मौन धारण किए बैठा है, सरकारी अकर्मण्यता से हालत ज्यादा खराब हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण के अतिरिक्त बहुत से मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं, जिन्हें टायफाइड व तेज बुखार आदि की अनेक समस्याऐं हैं, परन्तु चिकित्सालयों की ओ.पी.डी. बंद होने के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे हैं, जिससे उनकी जानें जा रही हैं। भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति सभी के सामने हैं शहर से गांव तक मातम लेकिन सरकार अंधी बहरी बन कर रह गई है। सारे इंतजाम झूठे साबित हो गये, जिनका बयान भाजपा सरकार देती रही है, आज मुख्यमन्त्री एवं प्रधानमन्त्री बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों में मस्त हैं, वहीं आम नागरिक इलाज के अभाव में छटपटा कर मर रहे हैं। इसकी चिंता उन्हें नहीं है। जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि कोरोना मरीजों हेतु समुचित इलाज के बेहतर इंतजाम किये जायें। कोरोना के अतिरिक्त अन्य गम्भीर मरीजों के इलाज हेतु चिकित्सालयों में जनपद के सभी चिकित्सकों से ओ.पी.डी. चालू करवाकर आमजनों के बेहतर इलाज के प्रबन्ध कराये जावें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ