Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

इसलिए पत्नी पर नाराज पति ने खुद को मारा चाकू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती



मछलीशहर,जौनपुर। नगर के महतवाना मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाने मे फास्ट फूड देने से नाराज होकर खुद को कई जगह चाकू मारकर घायल कर लिया। पुलिस देखरेख मे उसका उपचार सीएचसी पर किया गया। महतवाना मोहल्ला निवासी पीड़ित नितिन बागची (45) पुत्र स्वर्गीय निखिल चन्द्र ने सीएचसी मे उपचारार्थ बताया कि उसकी पत्नी ने दोपहर के खाने मे जंकफूड दे दिया। जबकि वह बार बार कह चुका है कि वह फास्ट फूड नहीं खाता है। उसने पत्नी पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। पीड़ित के भाई ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी।


Post a Comment

0 Comments