Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सेवानिवृत परिचालक का निधन, घर में मचा कोहराम



सुजानगंज,जौनपुर। सेवानिवृत कन्डैक्टर का हृदय गति के रूक जाने से निधन हो गया निधन की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेर्रा के तिलहुआ गाँव निवासी चंद्र शेखर यादव उम्र65 वर्ष सेवानिवृत कन्डैक्टर का काफी दिनो से इलाज चल रहा था आज कई दिनो से जनपद सुल्तानपुर में अपने किसी रिस्तेदार के यहाँ रहकर इलाज करवा रहे थे| शुक्रवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ी तो रिस्तेदार लेकर अस्पताल आये जहाँ डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया| सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया| मृतक के एक पुत्र आनन्द यादव है जो कही बाहर थे सूचना पर मौके पर पहुँच गए निधन की खबर मिलते ही आसपास के लोग घर पर पहुँच गये|


Post a Comment

0 Comments