गोण्डा। जालंधर से कमा कर घर लौट रहे एक युवक को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिला कर लूट लिया। बेहोशी की हालत में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।धानेपुर थाना क्षेत्र के फरेंदा भारी गांव के निवासी 25 वर्षीय तिलक राम वर्मा पुत्र राम स्वरूप वर्मा को रोडवेज बस में ही नशीला पदार्थ खिला कर लूट लिया गया। युवक के चाचा लालू वर्मा ने बताया कि उसका भतीजा तिलक राम वर्मा जालंधर में चार साल से रहता है। वहीं पर प्राईवेट नौकरी करता है। जालंधर से एक लोडिंग गाड़ी से कानपुर तक आया। वहांं से एक रोडवेज बस पर सवार हुआ। जब बस पर सवार हुआ तो उसने मोबाइल पर फोन किया और बताया कि गुरुवार की देर रात्रि तक घर पहुँच जायेगा। रात्रि में फोन करने लगे, लेकिन उसका फोन नहीं लगा। सुबह अस्पताल से फोन आया तब जानकारी हुई। उसने बताया कि राम नगर और गनेशपुर के पास बस रुकी थी। वहीं पर किसी ने बिस्कुट दिया। इसके बाद बेहोश हो गया। रोडवेज चौकी के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था। पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। उसके रुपये और मोबाइल लूट ले गए।
0 टिप्पणियाँ