Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सोमवती अमावस्या के पर्व पर आईजी लक्ष्मी सिंह नैमिषारण्य पहुंचकर किया पूजन अर्चना




सीतापुर। सोमवती अमावस्या के पर्व पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ व गोमती में स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर, कालीपीठ, बद्रीनारायण धाम, गायत्री पीठ, हनुमान गढ़ी, व्यास गद्दी, सूतगद्दी, बालाजी मंदिर, देवपुरी समेत सभी प्रमुख देवस्थानों पर माथा टेका। सोमवती अमावस्या स्नान के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु आये। मन्दिर के अन्दर शोशल डिस्टेंसिग व मास्क के साथ ही दर्शन करने की ब्यवस्था की गयी थी। मंगलवार से प्रारम्भ होने वाली चौत्र नवरात्रि के लिए भी मन्दिर प्रशासन ने मास्क पहनकर ही दर्शन करने की अपील की है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने तीर्थ पहुंचकर चक्र तीर्थ व माँ ललिता देवी के दर्शन किये। आईजी के आगमन के कारण तीन बजे के बाद तीर्थ में पुलिस की तादाद बढ़ गयी व स्वास्थ्य विभाग ने भी अपना काउंटर मन्दिर के मुख्यद्वार पर सजाकर दर्शनार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की ब्यवस्था की।



Post a Comment

0 Comments